गुस्ल करने का तरीका

गुस्ल में तीन फर्ज होते है
 1. मुंह भर कर 3 मर्तबा गरारा करना अगर रोजे से है तो केवल कुली  करना
 2. तीन मर्तबा नाक की नर्म हड्डी तक पानी चढ़ाना
 3. तमाम बदन को सर से लेकर पांव तक पानी से तर करना  ये याद रहे कि बदन पर बाल बराबर भी कही सुखा ना रहे वरना गुस्ल नही होगा

गुस्ल की सुन्नत
1.गुस्ल की नीयत करन
2.दोनो हाथ गट्टे तक धोना
3 इस्तंजा की जगह को धोना
4.नमाज जैसा वुजू करना

तरीका
     गुस्ल का तरीका ये है कि सबसे पहले गुस्ल की नीयत कीजीए फिर दोनो हाथ गट्टे तक धोईए उसके बाद ईस्तजां कीजीए और जहां गंदगी लगी हो उस  हिस्से को पानी से धो डालीए ।उसके बाद मुंह भर कर गरारा करे अगर रोजे से है तो सिर्फ  कुल्ली कर लीजीए फिर तीन मरतबा नाक की नरम हड्डी तक पानी चढाए ।उसके बाद पूरा वूजू कीजीए  और आखिर मे तमाम बदन को सर से लेकर पांव तक पानी से तर करना ये याद रहे कि बदन पर बाल बराबर भी कही सुखा ना रहे वरना गुस्ल नही होगा